कुम्भ मेला प्रयागराज के लोकायुक्त गार्द में तैनात आरक्षी की तबियत खराब होने से हुई मौत
होने से हुई मौत आरक्षी जवाहर सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम कपूरा पोस्ट कुवेरपुर जनपद हाथरस, जो कुम्भ मेला प्रयागराज में जनपद मैनपुरी से दिनांक 02.01.2019 को पुलिस लाइन कुम्भ मेला प्रयागराज में आमद कराकर लोकायुक्त गार्द में अपने डियुटी का सम्पादन कर रहा था कि आज दिनांक 20.02.2019 को सुबह करीब 06:20 बजे अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण लोकायुक्त गार्द में तैनात कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय चिकित्सालय कुम्भ मेला प्रयागराज लाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा आरक्षी जवाहर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके उपरान्त आरक्षी का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारीगण तत्काल केन्द्रीय चिकित्सालय पहुँच गये थे, जिनके द्वारा मृतक आरक्षी के परिजनों से बात कर घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मृतक आरक्षी के पार्थिव शरीर को कल सुबह पुलिस लाइन परेड कुम्भ मेला प्रयागराज में सलामी उपरान्त ससम्मान उसके गृह निवास जनपद हाथरस हेतु भेजा जायेगा।
टिप्पणियाँ