कुंभ में तीसरा शाही स्नान आज
संगम शहर में चल रहे आस्था के पर्व कुंभ में आज यानी रविवार को बसंत पंचमी के दिन तीसरे ‘शाही स्नान' में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के हर वर्ग से दो करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश पुलिस और केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल सहित सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न क्रॉसिंग्स और शहर के अनेक हिस्सों में तैनात किया गया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने कहा, कुंभ मेले में तीन शाही स्नान और तीन पर्व स्नान होते हैं.कुंभ मेला 15 जनवरी को मकर संक्राति के दिन से शुरु हुआ था और वही पहला शाही स्नान था दूसरा शाही स्नान चार फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन था.
टिप्पणियाँ