केन्द्रीय बजट किसानोन्मुखी होने पर कृषि मंत्री ने दी बधाई

लखनऊ -उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्रीय बजट किसानोन्मुखी पेश करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्री पियूष गोयल को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट दर्शाता है कि सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनकी आय वर्ष 2022 तक दो गुना करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि 02 हेक्टेयर तक के लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए 6,000 रूपये का वार्षिक सपोर्ट सीधे उनके खाते में दिए जाने की व्यवस्था करने से किसानों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना 01 दिसम्बर, 2018 से लागू की जायेगी तथा इसकी 2,000 रूपये की पहली किश्त शीघ्र ही किसानों के खाते में सीधे भेजी जायेगी। 

किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग को भी ऋण लेने की सुविधा तथा इन किसानों को ब्याज पर 02 प्रतिशत की छूट दिये जाने एवं समय पर ब्याज अदायगी पर इन कृषकों को ब्याज में 03 प्रतिशत की छूट दिये जाने से किसानों को बड़ी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना में 75,000 करोड़ की व्यवस्था की गयी है जो कि ऐतिहासिक है। साथ ही पशुओं की नस्ल सुधार एवं उत्पादन वृद्धि के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना करना एक सराहनीय कदम है।  

टिप्पणियाँ