जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई।


जिलाधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान उन्होंने आबकारी, स्टाम्प, वाणिज्यकर, मण्डी समितियां, स्थानीय निकाय, विद्युत, बाट-माप सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की।
वाणिज्यकर संग्रह के अन्तर्गत मासिक प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में सुधार लाएं अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बाट-माप अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नियमित निरीक्षण करके तौल माप यन्त्रों की मानकों के अनुरूप जांच करें तथा मानक के अनुरूप न पाए जाने पर जुर्माना अधिरोपित करने की कार्यवाही करें।
इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 श्री ए0के0 कश्यप, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री उमेश कुमार मंगला, नगर मजिस्टेट श्री ओम प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ