जिला संयुक्त चिकित्सालय दर्शन नगर, अयोध्या के लिये 4.04 करोड़ रूपये जारी

लखनऊ: दिनांक:  उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला संयुक्त चिकित्सालय, दर्शन नगर अयोध्या में नवनिर्मित 200 शैय्या को क्रियाशील एवं उच्चीकृत करने के लिये उपकरणों, साज-सज्जा सामग्री व मशीनों के क्रय करने हेतु कुल 04 करोड़ 04 लाख 79 हजार 74 रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

     यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह ने देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

टिप्पणियाँ