जिला पंचायत सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई


 जिला पंचायत अध्यक्ष  चन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान  जिला पंचायत अध्यक्ष  चन्द्रपाल सिंह एवं जिलाधिकारी  महेन्द्र बहादुर सिंह ने बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिला बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत ग्राम एवं विकास खण्ड स्तर पर समितियों का गठन कराकर योजना के उद््देश्यों को पूर्ण करने के लिए उनकी नियमानुसार बैठक एवं संचालन भी होना चाहिए। पालना शिशु स्वागत केन्द्र संचालन की यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों के माता-पिता को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए भी प्रेरित करें।
श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं तथा चिन्हित बच्चों का विवरण प्रत्येक माह उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण कार्यालय, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के कार्यालय जिला पंचायत भवन में स्थापित किए जाने सम्बन्धी भी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शिव हरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ