जनपद महराजगंज में नगर पालिका परिषद के कार्यों हेतु अवशेष 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद महराजगंज में नगर पालिका परिषद द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्माणाधीन कार्यों के लिए अवशेष 50 लाख 01 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति दे दी है।

नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज में आदर्श योजना के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु रुपये 100.1 लाख रुपये की वित्तीय एवं स्वीकृति दी गयी थी, जिसके सापेक्ष निर्गत प्रथम किश्त का उपयोग किया जा चुका है। संचालित निर्माण कार्यों हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति दे दी गई है।

टिप्पणियाँ