ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की सतीश महाना ने


 लखनऊ- विधान भवन स्थित सभाकक्ष में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने की । उन्होंने कहा कि कानपुर को उद्योग नगरी का पूर्व स्वरूप दिलाने के उद्देश्य से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे उद्योगपतियों में कानपुर के औद्योगिक परिदृश्य को और बेहतर बनाने के लिए रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानपुर को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में प्रतिस्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास से औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि कानपुर में आयोजित होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों सहित 5000 से अधिक लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं उद्यमियों के निरंतर सम्पर्क में हैं। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है, उनके क्लीयरेंस आदि तत्काल जारी कर दिये जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी संबंधित उद्योगपतियों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करेें और यदि उनकी कोई समस्या या कठिनाई है, तो उसका फौरीतौर पर निस्तारण सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ