ग्राम्य विकास मंत्री 15 फरवरी तक भ्रमण पर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह 15 फरवरी तक चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन (उरई) तथा झांसी के भ्रमण पर रहेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम्य विकास मंत्री आज मा0 प्रधानमंत्री जी के झांसी आगमन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, इसके उपरान्त जनपद महोबा में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा सायं 06ः30 बजे हमीरपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और हमीरपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

कल 13 फरवरी 2019 को जनपद जालौन (उरई) में विभाग द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस झांसी में करेंगे और 15 फरवरी, 2019 तक जनपद झांसी के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम्य विकास मंत्री 11 फरवरी 2019 को लखनऊ से प्रस्थान कर चित्रकूट जनपद पहुँचे थे और चित्रकूट की जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता जनपदीय प्रभारी मंत्री के रूप में की थी तथा प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित भी किया था।

टिप्पणियाँ