ईवीएम मुद्दे पर विपक्ष सोमवार को जाएगा चुनाव आयोग


नई दिल्ली -  शुक्रवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 'सेव द नेशन सेव द डेमोक्रेसी' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के शरद यादव, तेलुगुदेशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के शरद पवार समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों के मन में ईवीएम बनाने वालों को लेकर शंका है. और हम चाहते हैं कि लोगों का चुनावी प्रक्रिया में भरोसा बढ़े.


उन्होंने कहा, "इस संबंध में हमारे कुछ प्रस्ताव हैं जिनके साथ हम सोमवार शाम 530 बजे चुनाव आयोग के पास जाएंगे."


 


टिप्पणियाँ