डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान, बजट 3 लाख करोड़


नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में डिफेंस सेक्टर पर ख़ास ध्यान दिया है। सरकार की ओर से डिफेंस सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया गया है। यह पहली बार है जब डिफेंस सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ रुपए आवंटन किए गए हैं।  शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'हमारे सैनिक कठिन हालात में देश की रक्षा करते हैं। सरकार सैनिकों के हित का ध्यान रखती है। हमारे सैनिक हमारे सम्मान है। हमने वन रैक वन पेंशन का वादा पूरा किया।' उन्होंने कहा कि, वन रैक वन पेंशन के तहत हमने रिटायर्ड सैनिकों को 35 हजार करोड़ रुपए दिए। गोयल ने आगे कहा, अगर हमारे सैनिकों को फंड की और जरूरत होगी तो सरकार व्यवस्था करेगी।
वर्ष 2018 के आम बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने डिफेंस सेक्टर के लिए 2,95,511 करोड़ रुपए आवंटन किए थे। इस हिसाब से अंतरिम बजट में सरकार ने रक्षा बजट में 4000 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी की है। वहीं वर्ष 2017 में डिफेंस सेक्टर के लिए 2.74 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। बीते वर्ष बजट में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रक्षा उत्पादन नीति 2018 का ऐलान किया गया। इसके साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में एफडीआई और प्राइवेट इनवेस्टमेंट के मौके मिले हैं।


टिप्पणियाँ