धर्म संसद का अखाड़ा परिषद द्वारा बहिष्कार करने पर बाले आज़म खान

 


रामपुर - विश्व हिंदू परिषद की  धर्म संसद  जिसका अखाड़ा परिषद ने बहिष्कार किया है पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा......


     असल में जहां यह संसद है वहां कुंभ हो रहा है और कुंभ एक धार्मिक आस्था का पर्व है उस धार्मिक आस्था को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना जो पौधा लगाया है आर एस एस ने बीजेपी ने इसके बहुत बुरे नतीजे आएंगे आने वाले वक्त में आने वाली सरकारें भी अपने सम्मेलन करेंगी अपनी रैलियां करेंगीं अपने टेंट लगाएंगी तो ये आस्था के इस पर्व का जो राजनीतिकरण हुआ है दुख का विषय है चिंता का विषय है और निंदा का विषय है। वहां लोगों को बहुत परेशानी हो रही है वो दूर दूर से आते हैं आस्था की बुनियाद पर वहां पर नहाने के लिए वहां हर वक़्त तो वज़ीर लोग मौजूद हैं रास्ते खाली किए जा रहे हैं लोगों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं भगाया जा रहा है गरीबों के लिए मिलने वाले पानी को सिर्फ वीआईपीज़ को दिया जा रहा है हो तो गलत रहा है क्योंकि पाप हो रहा है पाप में तो सब कुछ गलत ही होता है।


टिप्पणियाँ