CBI चीफ को लेकर एक और बैठक रही बेनतीजा

नई दिल्ली - सीबीआई चीफ को लेकर शुक्रवार की बैठक में भी कोई फैसला नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अंतिम नामों पर चर्चा हुई थी. जिसमें फिलहाल किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में विपक्ष के नेता के तौर पर मौजूद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इन सभी नामों पर ऐतराज था. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से नए सीबीआई चीफ को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. जिसके बाद 24 जनवरी की तारीख की घोषणा हुई. बताया गया कि इस दिन सीबीआई चीफ के नाम पर चर्चा होगी और नए सीबीआई चीफ पर फैसला लिया जाएगा. लेकिन इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. उम्मीदवारों की लिस्ट में शुक्ला के अलावा सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अरविंद कुमार, आईपीएस अधिकारी जावेद अहमद, रजनी कांत मिश्रा, एस एस देसवाल के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि 10 जनवरी को आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद सीबीआई बिना नियमित निदेशक के काम कर रही है. तब से एम नागेश्वर राव इस एजेंसी के कार्यकारी निदेशक हैं. 


 


टिप्पणियाँ