बिहारः हाजीपुर के पास सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत


रविवार की सुबह बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ बोगियों के पटरी से उतरने की ख़बर है. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है.


यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुजुर्ग में हुआ.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही थी और इस हादसे में कई लोग घायल बताए गए हैं.


पीटीआई ने पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के हवाले से बताया कि हादसा तड़के चार बजे के करीब हुआ जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस की नौ डिब्बे पटरी से उतरे हैं.


उन्होंने ने समाचार एजेंसी एएनआई से भी इस हादसे में छह लोगों के मौत की पुष्टि की.


टिप्पणियाँ