भारत के मन की बात मोदी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन मे रामपुर पहुंचे अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
भारत के मन की बात मोदी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन रामपुर मे किया गया जिसमें अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे ।इस मोक़े पर राइस मिल और मेन्था व्यापारियों से सुझाव मान्गे गये । इस मोक़े पर श्री नक़्वी ने बताया कि पहला मौका है जब सरकार में रहते हम लोग जनता के बीच गए हैं और अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझाव ले रहे हैं गांव-गांव गाड़ियां घूम रही और पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता लोगों से सुझाव लेने हैं भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र बनाने के लिए कवायद की जा रही है। कहा पिछली सरकार में मंत्री लाल बत्ती लगा कर रोब झाड़ते थे,मोदी जी ने सबसे पहले अपनी लालबत्ती उतारि,फिर मंत्रियों की और फिर बाक़ी नेताओं की।
पुलवामा को लेकर गुस्सा है लेकिन हमें भी देखना चाहिए कि क्या पिछले 5 सालों में कोई अक्षरधाम पर अटैक हुआ कोई मक्का मस्जिद में बम फूटा यह कोई और आतंकी हमला हुआ नहीं केवल कश्मीर में कुछ आतंकी घटनाएं हुई हैं उन पर भी काबू पाने की क़वायेद चल रही।
पकिस्तान से युद्ध के लिये सरकार पर दबाव होने की सफाई देते हुए उन्होने कहा कि आतंकवादी और आतंकवादियो के आक़ा का हुक़्क़ा पानी बन्द हो ग्या । अमेरिका से लेकर अरब तक सब पकिस्तान के विरुद्ध खडे हैं। राहुल गाँधी पर निशाना सध्ते हुए उन्होने कहा की कान्ग्रेस के बयान बहादुरो की मंडली है जोबयानबाज़ी करती रह्ती है। चोट आतंकियों पर लगती है और चिल्लाते वोह हैं। रोना मेहबूब जी को आता है और आंसू राहुल गान्धी के निकलते हैं।
नेहरु जी ने इन्डस वॉटर ट्रीटी की थी और हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को जाता था जिसे हमने रोकने का काम्ं किया है।
टिप्पणियाँ