बीजेपी द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प पत्र जारी करने पर सपा नेता आजम खान ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प पत्र जारी करने पर सपा नेता आजम खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा...
आज संकल्प लिया गया है 22 /23 दिसंबर 1949 की रात यह मूर्तियां मंदिर पर स्थापित की गई थी और तब से वहां पूजा होती है 6 दिसंबर 92 को मस्जिद की शक्ल बदल दी गई थी उसे शहीद कर दिया गया था, गिरा दिया गया था, मलवा उसका हट गया था तभी और नरसिम्हा राव जी के प्रधानमंत्री रहते हुए 3 दिन तक वहां चबूतरा बना था और वही राम जन्म स्थल कहलाता है। वहां पूजा होती है मंदिर है वहां अब अगर कहीं और बनाना चाहते हैं तो मैं समझता हूं फिर तो विवाद ही खत्म हो जाएगा अगर कहीं और बनाना चाहते हैं अभी कुछ दिन पहले रामलीला मैदान दिल्ली में बनाना चाहते थे वहां शायद राय बदल गई अब कहां बनाना चाहते हैं यह हमारी जानकारी में नहीं है लेकिन 6 दिसंबर 92 को जहां मंदिर बना था वहां मंदिर है वहां पूजा होती है अब कहां बनाना चाहते हैं किस जगह के लिए संकल्प लिया गया है और अब चुनाव से सिर्फ 20 दिन पहले जब आचार सहिता लागू होने वाली है तब संकल्प लिया है तो इसमें तो कहीं घपला लगता है तो मामला ठगी का लग रहा है।
आज संकल्प लिया गया है 22 /23 दिसंबर 1949 की रात यह मूर्तियां मंदिर पर स्थापित की गई थी और तब से वहां पूजा होती है 6 दिसंबर 92 को मस्जिद की शक्ल बदल दी गई थी उसे शहीद कर दिया गया था, गिरा दिया गया था, मलवा उसका हट गया था तभी और नरसिम्हा राव जी के प्रधानमंत्री रहते हुए 3 दिन तक वहां चबूतरा बना था और वही राम जन्म स्थल कहलाता है। वहां पूजा होती है मंदिर है वहां अब अगर कहीं और बनाना चाहते हैं तो मैं समझता हूं फिर तो विवाद ही खत्म हो जाएगा अगर कहीं और बनाना चाहते हैं अभी कुछ दिन पहले रामलीला मैदान दिल्ली में बनाना चाहते थे वहां शायद राय बदल गई अब कहां बनाना चाहते हैं यह हमारी जानकारी में नहीं है लेकिन 6 दिसंबर 92 को जहां मंदिर बना था वहां मंदिर है वहां पूजा होती है अब कहां बनाना चाहते हैं किस जगह के लिए संकल्प लिया गया है और अब चुनाव से सिर्फ 20 दिन पहले जब आचार सहिता लागू होने वाली है तब संकल्प लिया है तो इसमें तो कहीं घपला लगता है तो मामला ठगी का लग रहा है।
टिप्पणियाँ