बंगाल में सीबीआई के अधिकारियों को डीटेन करने पर बोले आज़म खान


कोलकाता पुलिस कमिश्नर अरुण कुमार के घर पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों को डीटेन किए जाने की घटना पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा इस लिए हो रहा  है कि पिछले 5 वर्षों में राजनैतिक लोगों द्वारा दुरुपयोग करने के चलते सीबीआई ,ई डी अदालतों और दूसरी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बेतहाशा गिरी है। 


 दरअसल हुआ यह है कि इन गुजरे 5 सालों में लोकतंत्र को कमजोर हुआ ही है जो हमारी इंडिपेंडेंट एजेंसीज थीं अदालतें थीं पुलिस हेडक़ब्टर्स थे इनकम टैक्स था सेल्स टैक्स था ई डी था ओर यहां तक कि आई बी और सी बी आई इनका इतना नाज़ायज़ इस्तेमाल हुआ ओर इनका इतना मज़ाक बना की इनकी विश्वसनीयता खत्म हो गयी और सियासत दानों ने अपने मकसद के लिए अपने उद्देश्यों के लिए इनका इस्तेमाल किया ये जो कुछ हो रहा है चाहे वह सीबीआई हो, ईडी हो, आई बी हो या जो स्टेट एजेंसीज होती हैं यह हो इनके बारे में लोगों की बहुत अच्छी राय नहीं रह गई है  यह जो कुछ हुआ है पश्चिम बंगाल में वह इसी पृष्ठभूमि में हुआ है कुछ और अच्छा होना चाहिए था ताकि भरोसा पैदा होता 


खुद प्रधानमंत्री जी को सोचना चाहिए की बात यहां तक कैसे पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट के 5 जज कॉन्फ्रेंस करते हैं सीबीआई के डायरेक्टर दूसरे डायरेक्टर के खिलाफ एफ आई आर  करते हैं रिजर्व बैंक के गवर्नर इस्तीफा देते हैं और अभी सांख्यिकी विभाग के अफसरों ने भी इस्तीफे दिए हैं यह सब है बहुत ही सोचने वाली चीज है,,  सत्ता आती है जाती है आज कोई प्रधानमंत्री है कल कोई और होगा लेकिन वह जो एक मिसाल छोड़कर जा रहे हैं जो अंगारे समाज के लिए छोड़ कर जा रहे हैं जो काटे छोड़ कर जा रहे हैं उसका बड़ा नुकसान हो सकता है। 

 

वही ममता बनर्जी द्वारा इस सब के पीछे अमित शाह का हाथ होने के संदेह पर आजम खान ने कहा जाहिर है अगर वह कह रही हैं तो उनका कोई गिरेवान्स होगा कोई वजह होगी जो बता रही हैं।

टिप्पणियाँ