अपराधियों की शिकार बनती यू पी पुलिस


लखनऊ - यू पी विधान सभा के बजट सत्र को सम्बोधित करते हुए राज्पाल  महोदय ने  यू पी की कानून व्यवस्था की तारीफ कर डाली जबकि  सपा सरकार में महामहिम आये दिन कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया करते थे और मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पत्र भी लिखा करते थे। महामहिम राज्यपाल भले ही वर्तमान सरकार।की कानून व्यवस्था की तारीफ करते नहीं थक रहे हों लेकिन यहाँ की जनता  से कुछ छिपी नहीं है प्रदेश  में हुई यह दो घटनाए बताती है की अब यू पी पुलिस भी अपराधियों का शिकार बन रही है पहली घटना है यू  पी के सिद्धार्थनगर के इटवा थाने की जहा थाने से ही  एक AK 47 गायब हो गई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम मच गया।  एक AK 47 बरामद न होने पर सिद्धार्थनगर SP डाँ धर्मवीर से ने SO अनिल प्रकाश पाण्डेय समेत 5 पुलिस कर्मी  को निलम्बित कर दिया और पुलिस कर्मियो पर धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।   वही दूसरा मामला आगरा का है जहा होटल के बाहर से दारोगा की सरकारी बाइक चोरी हो गई। दरोगा ताज की सुरक्षा में तैनात था  



 

 

 

 


टिप्पणियाँ