अलीगढ़ में हिंदू महासभा द्वारा गांधीजी के पोस्टर पर गोली चलाने पर यह बोले आज़म


रामपुर - अलीगढ़ में हिंदू महासभा द्वारा गांधीजी के पोस्टर पर गोली चलाने और हत्या के रचनात्मक स्वरुप को दर्शाने पर सपा नेता आजम खान ने कहा अभी बाबू की सोच जिंदा है लिहाजा बापू की हत्या अभी बाकी है...


आजम खान ने कहा जो देखा वही कहेंगे अब क्योंकि बापू तो हैं नहीं तो बापू का पुतला तो कभी भी बनाया जा सकता है कहीं भी बनाया जा सकता है इससे लोग अंदाज़ा लगाएं कि देश कहां जा रहा है तय कर लें कब कब कहाँ कहाँ बापू मारे जाएंगे ।कितना मारेंगे बापू को अभी क्योँकि बापू की सोच ज़िंदा है लिहाज़ा बापू की हत्या अभी बाकी है ।


 


टिप्पणियाँ