अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने को लेकर सपा का प्रदर्शन


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। लखनऊ में अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। इसके बाद वह पार्टी के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ राजभवन जा रहे हैं। राजभवन को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। उधर अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे को स्थगित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध पर उतरे हैं। प्रयागराज में पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों व एमएलसी के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर राजभवन कूच कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनको प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने पर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कल रात मेरे घर की रेकी करवाई गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं थी और सरकार नहीं चाहती है कि मैं छात्रों से मिलूं जबकि मेरे कार्यक्रम का विवरण 27 दिसंबर को भेज दिया गया था। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार छात्रों से डर गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज जाने के कार्यक्रम की दोबारा दो फरवरी को जानकारी दी गई और कल अंतिम समय में कार्यक्रम रद कर दिया गया


 


टिप्पणियाँ