अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा


लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास से परिवर्तन चैक होते हुए विधानसभा तक तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदो को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगे।


इस दौरान लखनऊ विवि इकाई मंत्री अदित्य विक्रम सिंह व उपाध्यक्ष प्रणवकांत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकार्ता एकत्रित होकर यात्रा को लेकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नपाक हरकत ने देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंचायी है। यह लगातार हमारे देश की एकता और अखण्डता  से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। अब सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।


उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से हमारे देश पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सरकारें सिर्फ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाती हैं, लेकिन अब वक्त आ चुका है कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। पूरे देश शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ खड़ा है।


इकाई उपाध्यक्ष अतुल ने कहा कि पड़ोसी देश बार-बार नपाक हरकत करके अपनी क्रूरता का परिचय दे रहा है। लेकिन अभी तक हमारी सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। सरकार को चाहिए पड़ोसी मुल्क से हर प्रकार के रिश्ते खत्म करके उसे नेस्तोनबूत करना चाहिए। जिससे हमारे देश को आंख दिखाने का खामियाजा उन्हे मिले।


टिप्पणियाँ