अब प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी ले सकेंगे स्मार्ट क्लास का लाभ

पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों के कल्याण के साथ-साथ पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा जो अन्य कई सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं वह अत्यन्त ही सराहनीय है। यह बात होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने आज यहां प्राथमिक विद्यालय ग्राम-मलाक, सरोजनी नगर में विद्यालय भवन का लोकार्पण तथा स्मार्ट क्लास एवं बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही।

श्री राजभर ने कहा जिस प्रकार सैनिक निःस्वार्थ भाव से सीमा की रक्षा करते हैं, उसी भाव से पूर्व सैनिकों ने इस विद्यालय के निर्माण में योगदान दिया है। इस विद्यालय में बच्चों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। स्कूल में ही बच्चों को और अधिक प्रोत्साहित करने में शिक्षकों की भूमिका होती है ताकि वे बच्चे पठन-पाठन में रूचि लें और इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार भी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है। ताकि बच्चे प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूल की तरफ अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित हो सकें। इस क्षेत्र में पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर निगम के सहायक महाप्रबंधक ले0कर्नल सतेन्द्र नेगी ने बताया कि उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है, जो विगत लगभग 30 वर्षों से पूर्व सैनिको, उनके आश्रितों व विधवाओं के कल्याण हेतु कार्यरत है। निगम द्वारा कम्पनी के सामाजिक कार्य उत्तरदायित्व (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के अन्तर्गत इस प्राथमिक विद्यालय में बालक-बालिकाओं हेतु 01-01 शौचालय का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही इस विद्यालय की सभी कक्षाओं में टाइलिंग, पंखे, एल0ई0डी ट्यूब लाइट, पेन्टिंग इत्यादि करवाया गया है और साथ ही एक डाइनिंग शेड, एक स्टेज एवं बोरवेल का निर्माण करवाया गया। इससे बच्चों को साफ पानी, मिड-डे-मील खाने के लिए उचित स्थान एवं अपने कार्यक्रमों हेतु उचित स्थान (स्टेज) मिल सकेगा और उनका बहुमुखी विकास हो सकेगा। यही नहीं इन विद्यालयों में एक टच बोर्ड वाला स्मार्ट क्लास सिस्टम भी लगाया गया है, इससे छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करवायी जा सकेगी। 

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में निरन्तर भागीदारी सुनिश्चित की जाती रही है। निगम ने लखनऊ के अतिरिक्त बरेली, वाराणसी, मेरठ में भी सामाजिक कार्य उत्तरदायित्व (सी0एस0आर) के अन्तर्गत पीने के पानी के लिए बोरवेल व आर0सी0सी वाटर टैंक, बालक बालिकाओं के लिये शौचालय, सोलर लाइट्स, खड़ंजा, हेन्डपम्प इत्यादि का निर्माण किया है और आगे भी करता रहेगा।    

इस कार्यक्रम में निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री धीरज कुमार, उप महाप्रबन्धक कर्नल एस0के0 तिवारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग व निगम के अन्य अधिकारी तथा ग्रामवासी भी शामिल थे। 

 

टिप्पणियाँ