आजाद इंस्टीटियूट आफ फाॅर्मेसी एण्ड रिसर्च लखनऊ द्वारा 21-22 फरवरी 2019 को दोे दिवसीय सेमिनार


लखनऊ । आजाद इंस्टीटियूट आफ फाॅर्मेसी एण्ड रिसर्च लखनऊ द्वारा 21-22 फरवरी 2019 को दोे दिवसीय सेमिनार ‘डिजिटल मेडिसिन: ए न्यू अपार्चूनिटी पर आयोजित किया जा रहा है । उपरोक्त कार्यक्रम में डिजिटल जागरुकता के माध्यम से एक नये प्रकार के रोज़गार को बढ़ावा देना है जिसके ज़रिये बड़ी तादाद में नवजवानों को रोज़गार के नए मौके उपलब्ध होगे। इस कार्यक्रम में जामिया मिल्लिया , नई दिल्ली के प्रोफेसर एम0मुशाहिद आलम रिज़वी के साथ साथ डा0एम0नागेश्वर राव, डा0 मोना , डा0 आर0सी0सक्सेना अपने अनुभवों से इस नई टेक्नोलाॅजी को रोज़गार से कैसे जोड़ा जाए इस पर विस्तृत व्याख्यान देंगे । जिसमें बड़ी तादाद में नौजवान हिस्सा लेगे ।


टिप्पणियाँ