आज अयोध्या पहुंचगे नितिन गटकरी


पिछले कुछ समय से लगातार विरोधाभासी बयान देने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज अयोध्या जाने वाले हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे. दोनों नेता प्रयागराज से अयोध्या पहुंचेंगे.


नितिन गडकरी और केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में एक शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शिलान्यास के बाद दोनों नेता अयोध्या में दर्शन और पूजन करेंगे. फिर दर्शन के बाद नितिन गडकरी और केशव मौर्या दोनों ही नेता शाम 4 बजे तक लखनऊ वापस लौट आएंगे.


 

नितिन गडकरी अयोध्या आने से पहले प्रयागराज का दौरा करेंगे. उनसे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावड़ेकर भी आज दिल्ली से प्रयागराज पहुंचेंगे. आज ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी प्रयागराज आएंगे और वह हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. घाट जाकर स्नान और पूजन के बाद वह किला घाट पर ही स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.


टिप्पणियाँ