60 साल बाद गुजरात में CWC मीटिंग, प्रियंका करेंगी पहली जनसभा
नई दिल्ली: कांग्रेस(Congress) में महासचिव पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) एक्शन मोड में हैं. यूपी में रोड शो और फिर मैराथन मीटिंग के जरिए जमीनी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद वह अब जनसभा करने जा रहीं हैं. उनकी पहली जनसभा गुजरात में भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के साथ 28 फरवरी को होगी. माना जा रहा है कि जनसभा में उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह होंगे. क्योंकि मोदी और शाह का गुजरात गृहराज्य है.अडालज के त्रिमंदिर मैदान में यह महारैली कांग्रेस की सर्वोच्च कार्यकारी इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की 28 फरवरी को अहमदाबाद में बैठक के बाद होगी. सीडब्ल्यूसी की 51वीं महारैली आगामी आम चुनावों से ठीक पहले प्रस्तावित की गई है. इसमें पार्टी की लोकसभा चुनावों में रणनीतियों और तैयारियों पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा.
टिप्पणियाँ