22 पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु 886.16 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने नाबार्ड द्वारा आर.आई.डी.एफ. के तहत 22 पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु प्रति पशुचिकित्सालय 40.28 लाख रूपये की दर से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 886.16 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। निर्माण कार्य हेतु उ0प्र0 विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैक्सफेड) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। 

पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार इन 22 पशुचिकित्सालयों का निर्माण जनपद बस्ती के चिलमा बाजार, गाजीपुर के करण्डा, दिलदारनगर, हमीरपुर के गोहाण्ड, सरीला, सुमेरपुर, लखनऊ के गंगागज, सिसेण्डी, रामपुर के शाहबाद और टाण्डा, सहारनपुर के कलसिया, पुवारका, तितरो, सम्भल के जूनावई, शामली के लोंक, सीतापुर के सेलेमऊ, सुल्तानपुर के दोस्तपुर, उन्नाव के मियागंज, कुरसठ, शाहपुरटोण्डा, सोनिक तथा जनपद फिरोजाबाद के सिरसागज में किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ