16 एवं 17 फरवरी को राजभवन प्रांगण में होगा प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2019 का आयोजन
लखनऊः उत्तर प्रदेश के निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 16 एवं 17 फरवरी, 2019 को राजभवन प्रांगण लखनऊ में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2019 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक द्वारा 17 फरवरी को किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि इस अवधि में फल, शाकभाजी एवं पुष्प सज्जा जैविक शाकभाजी, मशरूम, शहद, पान के पत्ते एवं फल संरक्षण (जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, स्क्वाश), सदाबहार पत्ती वाले, फूल वाले, मौसमी फूल वाले तथा अन्य गमलों के पौधे, गमलों के कलात्मक समूह, बोगनबेलिया, पालीहाउस में उत्पादित पुष्प, गुलाब एवं डहेलिया के कटे फूल, फूलों से बनी आकृतियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, रंगोली, गमलों में लगे कैक्टस, सकुलन्ट्स एवं बोनसाई, वर्टिकल गार्डेन, फोटोग्राफी एवं सुसज्जित स्टाल प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण होंगे।
निदेशक उद्यान ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले स्कूली बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा, जबकि अन्य सभी लोगों को 5 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ के मोबाइल नं0-9454692334 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ