सियासी रंजिश में निशाने पर आए जौहर यूनिवर्सिटी के साइन बोर्ड।






रामपुर- (रिपोर्टर डायजेस्ट ब्यूरो)  प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से ही लगातार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान निशाने पर हैं सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों और जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर जांच की तलवार लगातार उनके सर पर लटक रही है प्रदेश सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी और सपा सरकार में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए एसआईटी भी बना दी थी जो रामपुरा रामपुर आकर जांच भी कर चुकी है।

 

आजम खान के खिलाफ की गई शिकायतों में ज्यादातर भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा की गई हैं जोकि पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र हैं।

 

इस कड़ी में आकाश सक्सेना  उर्फ हनी द्वारा डीएम को की गई ताजा शिकायत पर अमल करते हुए जिलाधिकारी रामपुर महेंद्र बहादुर सिंह मैं संबंधित अधिकारियों को एक पत्र लिखा जिसके बाद सरकारी साइन  बोर्डों पर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का नाम हटवाना शुरू कर दिया गया।


 

 



 

टिप्पणियाँ