सपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी प्रस्पा
लखनऊ - सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले चाचा शिवपाल यादव दिन बा दिन सपा के लिए मुश्किल का सबब बनते जा रहे है अपनी पार्टी प्रसपा(लोहिया) में पुराने व कद्दावर नेताओ को शामिल करके वह अखिलेश को लगातार चुनौती दे रहे है पहले उन्होंने सपा के कोर वोट बैंक और यादव समाज के बड़े नेताओ को पार्टी में शामिल किया अब उनकी नज़र सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर है। इस ही कड़ी में आज उन्होंने मुस्लिम समाज के कई दिग्जग नेताओ को शामिल करवाया आज जो लोग पार्टी में शामिल हुए उनमे प्रमुख है पूर्व राज्यसभा सांसद मो०अदीब साहब,पूर्व विधायक मो०हाफिज इरशाद साहब ,एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन सहित तमाम बड़े मुस्लिम बुद्धिजीवी व सामाजिक-धार्मिक नेता है वही दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता असगर खान एडवोकेट को भी शिवपाल यादव ने पार्टी में शामिल करवाया असग़र खान राजनीति में मज़बूत पकड़ रखते है माना जा रहा है उनका पार्टी में आना पार्टी को प्रदेश प्रदेश के बाहर भी मज़बूत करेगा। पिछले दिनों शिवपाल लखनऊ में जनाक्रोष रैली कर के अपनी ताकत दिखा ही चुके है।
टिप्पणियाँ