सपा बसपा गठबंधन को डराने के लिए कोंग्रेस ने प्रियंका गांधी जी का शिगूफा छोड़ा - मुखतार अब्बास नकवी


 

रामपुर -:  कांग्रेस महासचिव  बनने  के बाद से प्रियंका गांधी पर भाजपा नेताओं का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा । ताज़ा बयान है अल्पसंख्यक कार्यों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का जिन्होंने प्रियंका गांधी को एक शिगूफा करार दे डाला उन्होंने कहा कि सपा बसपा गठबंधन को डराने के लिए कोंग्रेस ने प्रियंका गांधी जी का शिगूफा छोड़ा है। 

     अल्पसंख्यकयक कार्य मंत्रालय की सीखो और कमाव योजना के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र और मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के अंतगत छात्रावास का उद्घाटन रामपुर के दीक्षित कॉलेज पहुचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुखतार अब्बास नकवी के संबोधन में कांग्ग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी छाई रही।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस खानदान और प्रधान की पार्टी है खानदान के लोग सिंहासन पर रहते हैं और जो कार्यकर्ता हैं वह पानदान लिए शीर्षासन पर रहते हैं ।  कभी मां , कभी बेटा, कभी बेटी, कभी सास, कभी बहू  यही सब चलेगा इसके अलावा कुछ नहीं है जहां तक इसके असर का ताल्लुक है तो देश की राजनीति पर इसका कोई असर पड़ेगा ऐसा नहीं है ।

       उन्होंने कहा  कांग्रेस पार्टी उनकी अपनी परिवार की पार्टी है और उनका परिवार इसका प्रोपराइटर है इसलिए प्रोपराइटर अपनी प्रॉपर्टी में किस को रखता है इस से कोई मतलब नहीं है नक़वी ने कहा कि चुनाव जब आता है तो बरसाती मेंढक बाहर निकल आते हैं और उन बरसाती मेंढक में किस तरह का है कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जनता उससे प्रभावित होने वाली नहीं है ना ही उस पर कोई असर पड़ेगा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के परिश्रम और परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाने वाले हैं नक़वी इतने ओर ही नही थमे बल्कि प्रियंका गांधी को उन्होंने सपा।बसपा गठबंधन को डराने का शिगूफा करार दे डाला बसपा सपा के गठबंधन को डराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी जी का एक शिगूफा छोड़ा है और इसलिए उनकी आपस की उठापटक है हमारा इनका कोई लेना देना नहीं है कांग्रेस  जो है वह इस खुशीफहमी में रहती है की जनता उससे खुश है  तो उनकी यह खुश फहमी गलतफहमी साबित होने वाली है ।
 

 

 


टिप्पणियाँ