सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सपा बसपा गठबंधन को डराने के लिए कोंग्रेस ने प्रियंका गांधी जी का शिगूफा छोड़ा - मुखतार अब्बास नकवी


 

रामपुर -:  कांग्रेस महासचिव  बनने  के बाद से प्रियंका गांधी पर भाजपा नेताओं का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा । ताज़ा बयान है अल्पसंख्यक कार्यों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का जिन्होंने प्रियंका गांधी को एक शिगूफा करार दे डाला उन्होंने कहा कि सपा बसपा गठबंधन को डराने के लिए कोंग्रेस ने प्रियंका गांधी जी का शिगूफा छोड़ा है। 

     अल्पसंख्यकयक कार्य मंत्रालय की सीखो और कमाव योजना के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र और मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के अंतगत छात्रावास का उद्घाटन रामपुर के दीक्षित कॉलेज पहुचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुखतार अब्बास नकवी के संबोधन में कांग्ग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी छाई रही।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस खानदान और प्रधान की पार्टी है खानदान के लोग सिंहासन पर रहते हैं और जो कार्यकर्ता हैं वह पानदान लिए शीर्षासन पर रहते हैं ।  कभी मां , कभी बेटा, कभी बेटी, कभी सास, कभी बहू  यही सब चलेगा इसके अलावा कुछ नहीं है जहां तक इसके असर का ताल्लुक है तो देश की राजनीति पर इसका कोई असर पड़ेगा ऐसा नहीं है ।

       उन्होंने कहा  कांग्रेस पार्टी उनकी अपनी परिवार की पार्टी है और उनका परिवार इसका प्रोपराइटर है इसलिए प्रोपराइटर अपनी प्रॉपर्टी में किस को रखता है इस से कोई मतलब नहीं है नक़वी ने कहा कि चुनाव जब आता है तो बरसाती मेंढक बाहर निकल आते हैं और उन बरसाती मेंढक में किस तरह का है कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जनता उससे प्रभावित होने वाली नहीं है ना ही उस पर कोई असर पड़ेगा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के परिश्रम और परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाने वाले हैं नक़वी इतने ओर ही नही थमे बल्कि प्रियंका गांधी को उन्होंने सपा।बसपा गठबंधन को डराने का शिगूफा करार दे डाला बसपा सपा के गठबंधन को डराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी जी का एक शिगूफा छोड़ा है और इसलिए उनकी आपस की उठापटक है हमारा इनका कोई लेना देना नहीं है कांग्रेस  जो है वह इस खुशीफहमी में रहती है की जनता उससे खुश है  तो उनकी यह खुश फहमी गलतफहमी साबित होने वाली है ।
 

 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...