मध्य प्रदेश की बसपा विधायक ने फिर जताई मंत्री बनने की ख़्वाहिश


 


मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बसपा विधायक ने कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है. कर्नाटक जैसी स्थिति के लिए धमकाने वाली बसपा विधायक रामबाई ने एक बार फिर से कहा है कि सभी मंत्रियों की बाप हैं. बसपा विधायक की यह टिप्पणी उस बयान के दो-तीन दिन बाद आई है, जब उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार मायावती के समर्थन की वजह से बनी है. इसलिए बसपा को मंत्री पद दिया जाए. मगर आज यानी शनिवार को उन्होंने कहा कि वह सभी मंत्रियों की बाप हैं और उन्होंने ही सरकार बनाई है. इससे पहले पथरिया की विधायक राम बाई ने कहा था कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) के समर्थन की वजह से बनी है. हम कमलनाथ सरकार में 2 बसपा विधायकों के लिए मंत्री पद की मांग करते हैं. हम कर्नाटक में स्थिति देख चुके हैं, यहां वैसी स्थिति नहीं देखना चाहते. अगर वे हमें मंत्री पद नहीं देते हैं तो केवल मैं ही नहीं बल्कि अन्य भी इसका विरोध करेंगे. उन्हों सबको खुश रखने की जरूरत है. अगर वे पार्टी को मजबूत रखना चाहते हैं तो पहले उन्हें हमें मजबूत बनाना पड़ेगा. उन्हें हमें मंत्री पद देना चाहिए.'


 


टिप्पणियाँ