कुम्भ पर आज़म खान ने मुख्यमंत्री को दी नसीहत !


रामपुर - कुंभ के आयोजन को धार्मिक बताते हुए आजम खान ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुंभ के राजनीतिकरण का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कुंभ के मेले में सुविधाओं के नाम पर टॉयलेट में पानी तक नहीं था नहाने के लिए स्वच्छ डुबकी लगाने के लिए स्वच्छ पानी का व्यवस्था नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े कटआउट लगाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही उन्होंने कहा कि यूं तो यह अर्द्ध कुंभ था लेकिन इस पर खर्च महाकुंभ से भी ज्यादा किया गया   

        आज़म खान ने कहा योगी   उत्तर प्रदेश के मालिक हैं जो चाहे करें लेकिन कुंभ का सफल आयोजन नहीं करा सके जितनी तकलीफ हुई है लोगों को टॉयलेट में पानी का कोई इंतजाम नहीं जो सबसे अहम चीज थी एक बूंद पानी नहीं वही जिस पानी में लोगों को नहाना था आस्था की डुबकी थी पानी साफ नहीं था अशुद्ध पानी था अर्धकुंभ को कुंभ का नाम देकर महाकुंभ की तरह खर्च किया महाकुंभ से 5 गुना ज्यादा खर्चा हुआ और यह बात भी बहुत हैरतअंगेज है की आस्था के इस पर्व को राजनीति का और वोटों का पर बना दिया सेल्फी लेने की जगह प्रधानमंत्री जी के आदम कद कटआउटस मुख्यमंत्री जीके पॉलीटिकल इस्तेमाल गलत हो रहा है यह आस्था वालों के लिए तो कुंभ ही है मोदी जी के लिए योगी जी के लिए बहाना है । 





 

 



 



टिप्पणियाँ