खतरों के खिलाड़ी ने मारी बाज़ी
मुंबई l छोटे परदे के दर्शक कब अपना टेस्ट बदल लें कहा नहीं जा सकता l यही कारण है कि कपिल की कॉमेडी के आगे इस बार रोहित शेट्टी के हैरतअंगेज कारनामे भारी पड़े हैं और खतरों के खिलाड़ी नंबर वन पर आ गया है l
ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउन्सिल ( बीएआरसी ) ने साल 2019 के दूसरे हफ़्ते की रेटिन्स जारी कर दी है l सेलेब्रिटीज के अंदर से डर भगाने की कवायद कराने वाला शो ‘ख़बरों के खिलाड़ी’ सीज़न 9 इस बार पहले स्थान पर है और शो को 9761 इम्प्रेशंस मिले हैं l पिछली बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स पहले स्थान पर थे l ख़तरनाक स्टंट्स और सिहरन पैदा करने वाले कीड़े मकोड़े के साथ शो में इस बार श्रीसंत, भारती सिंह, रिद्धिमा पंडित, अली गोनी, जैन इमाम और विकास गुप्ता भी हैं l दूसरे स्थान पर कपिल शर्मा का शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ कायम है l कपिल ने अपने शो को नंबर 2 पर बरकरार रखते हुए 9119 इम्प्रेशन हासिल किये हैं कपिल के शो को पिछली बार 8123 इम्प्रेशन मिले थे l ये शो सलमान खान और उनके परिवार की वजह से इतनी अच्छी रेटिंग्स पा गया l शो में सलीम खान ने एक से बढ़ कर एक किस्से सुनाये और अपने तीनों बेटों की पोल खोल कर रख दी l
एकता कपूर के शो नागिन 3 को तीसरा स्थान मिला है और 8998 इम्प्रेशन l पिछली बार सुपरडांसर चैप्टर थ्री ने तीसरा स्थान हासिल किया था जो इस बार 7407 इम्प्रेशन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया l बिग बॉस 12 का फिनाले पिछले हफ़्ते पांचवे स्थान पर रहा था लेकिन कुंडली भाग्य ने इस बार टॉप 5 में जगह बना ली और 6513 इम्प्रेशन हासिल किये l
टिप्पणियाँ