कादर खान को मिला मरणोपरांत पद्मश्री
नई दिल्ली - मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया है। सन 1973 में अपनी पहली फिल्म दाग से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कादर खान ने 300 फिल्मो में काम किया , अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर इस अभिनेता ने शुरुआत फिल्मों में डायलॉग लिखने से की थी और बाद में अभिनय में कदम रखा , 2017 में आई फिल्म मस्ती नहीं सस्ती उनकी आख़री फिल्म थी। पिछले वर्ष 31 दिसम्बर को उनका निधन कनाडा के एक अस्पताल में हो गया था।
टिप्पणियाँ