बचपन में इस किरदार कि फैन थी सारा अली खान
मुंबई -हाल ही में कॉफ़ी वित करन पर आई सारा अली खान ने बताया कि बचपन में वह एक किरदार की फ़ैन थीं. वो था 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में करीना कपूर का किरदार 'पू'. सारा ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी पसंदीदा 'पू' उनके पापा की दूसरी बीवी बनेंगी. सारा ने यह भी बताया कि "वैसे तो करीना हर चीज़ बहुत अच्छे से करती हैं, लेकिन जो एक चीज़ मैं उनसे सीखना चाहती हूँ, वो है बैलेंस इन लाइफ़, इंशाअल्लाह एक दिन मैं ये ज़रूर सीखूंगी उनसे."
टिप्पणियाँ