राजभवन में हर्ष और उल्लास से मनाया गया रक्षाबन्धन
लखनऊः 19 अगस्त, 2024 रक्षाबंधन के
पर्व पर आज राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को गणमान्य
व्यक्तियों, अनेक संगठनों एवं बच्चों ने राखी बांधी। राखी बांधने वालों में
वात्सल्य ग्राम वृन्दावन की बेटियां, साक्षी फाउण्डेशन, कानपुर के बच्चे,
लेट्स गिव होप फाउण्डेशन, लखनऊ की बेटियां, उम्मीद संस्था, लखनऊ के बच्चे,
प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ की ब्रह्म कुमारी राधा
बहन व 06 अन्य ब्रह्म कुमारी तथा बैनबरी क्रॉस एजुकेशन अकादमी स्कूल के
बच्चे सम्मिलित थे।
टिप्पणियाँ