सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गांधी जी के बताये गये रास्ते से ही देश की एकता-अखण्डता रहेगी कायम- अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

 


 लखनऊ, 02 अक्टूबर 2023। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। और साथ ही कांग्रेस पार्टी से सांसद व स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. मसुरियादीन पासी जी को भी जयंती पर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, इस अवसर पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने महात्मा गांधी जी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला, और भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी जी के विचारों को सिर्फ स्वच्छता तक सीमित करना और भाजपा द्वारा गांधी के विचारों को कुचलने के साथ मजबूरी में गांधी जी के ऊपर फूल चढ़ाने का आरोप लगाया।

प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रपिता बापू के और देश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी व कांग्रेस पार्टी से चार बार विधायक, एवं सांसद रहे स्व. मसुरियादीन पासी  जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद किया गया, और गांधी के सत्य अहिंसा और प्रेम के सिद्धांत पर चलते रहने का संकल्प दोहराया गया, इस अवसर पर सभी धर्मों सनातन, ईसाई, मुस्लिम, और सिख धर्म के संतों ने आयोजित प्रार्थना सभा के माध्यम से सभी धर्मों के उपदेश व विचार रखे और देश और विश्व में शांति, प्रेम भाईचारा और कल्याण की कामना की।

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गांधी जी के विचारों और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी पर बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी हमारे आदर्श हैं उनके द्वारा जो सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजाद कराने का प्रयास किया गया उसका कीर्तिमान भारत देश के अलावा तमाम अन्य देशों में प्रख्यात है। महात्मा गांधी जी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे, सच में वह संत थे उनके आजादी के विचार और आजादी पाने के लिए किए गए प्रयोग सत्याग्रह ,सविनय अवज्ञा, के माध्यम से अत्याचार के प्रति आंदोलन ने पूरे विश्व को एक रास्ता दिखाया, उनके इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गयी थी जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम चलाकर पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आज गांधी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम को ढोंग बताया और कहा कि भाजपा बहुत शातिराना अंदाज से गांधी जी के जो शांति प्रेम अहिंसा भाईचारा के सिद्धांत और विचार हैं, उनको पीछे कर रही है, गांधी जी को सिर्फ स्वच्छता तक सीमित करना बहुत बड़ी साजिश है, गांधी जी के जो सिद्धांत हैं उनसे दूर भाग रही है, आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश अपराध का जंगलराज बन गया है, रोजाना हत्याएं हो रही हैं, सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी को जिस दुर्दांत तरीके से मारा गया, और भाजपा के नेताओं का उसमें हाथ था, आज देवरिया में 6 लोगों की हत्या हुई है, मंत्री के घर में हत्या हो रही है, विधायक के घर में हत्या हो रही, सरकार अपराधियों को बचा रही है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है ऐसे लोग सिर्फ जयंती पर गांधी जी पर फूल चढ़ाते हैं, यह कभी भी गांधी जी के या उनके सिद्धांत- सत्य प्रेम अहिंसा के समर्थक नहीं हो सकते।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के उपर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें गर्व है हम उसी बनारस की माटी के हैं जिस माटी में लाल बहादुर शास्त्री जी भी बड़े हुए, उन्होनें किसानों, श्रमिकों, और नगरीय श्रमिकों को अत्यधिक भूमि कर और भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए एकजुट किया, और उनकी सादगी और दृढ़ निश्चय के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाता रहेगा।

प्रदेश मुख्यालय नेहरू भवन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नकुल दुबे, डॉ0 मसूद अहमद, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, बदरूद्दीन कुरैशी, संगठन सचिव अनिल यादव, दुर्ग विजय सिंह मान, कौशलेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मनोज यादव, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, बृजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, नरेन्द्र दत्त त्रिपाठी, डॉ0 जियाराम वर्मा, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह काली, कृपा शंकर मिश्रा, नितिन कुमार मिश्रा, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, रमेश मिश्रा, सरदार रंजीत सिंह, आर0 एस0 तिवारी, नईम सिद्दीकी, लालती देवी, ललन कुमार, अमित श्रीवास्तव त्यागी, सुशीला शर्मा, संजय दीक्षित, अंशू त्रिपाठी, सिद्धीश्री, संजय शर्मा, महताब जायसी, शमीम खान, अरशद गुड्डू, रूद्र दमन सिंह, हरिनाम सिंह चौहान, नुसरत अली, मुकेश सिंह चौहान, आशुतोष मिश्रा, डॉ0 शहजाद आलम, नितान्त सिंह, सोम विकल, गोविन्द सिंह, डॉ0 रिचा कौशिक, अयूब सिद्दीकी, विभा त्रिपाठी, डॉ. आशीष दीक्षित, सीमा चौधरी, अंकित सक्सेना, सुष्मा मिश्रा, रजिया कादिर, डॉ0 अजय शुक्ला, तनवीर फातिमा,  अभिषेक यादव, राजू सैनी, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।