।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
पिछले दिनो जयपुर मे पत्रकारों द्वारा पुछे गये सवाल के जवाब मे दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार ना होने के अलावा जिला व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति अभी तक नही होने पर चिंता जाहिर करने के बाद पार्टी हाईकमान द्वारा प्रभारियों के मार्फत सीधे तीन नामो का पैनल मांगने व प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन की जयपुर यात्रा के बाद सीकर जिले के अध्यक्ष के नाम को लेकर काफी चर्चा होना देखा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीधे तौर पर इस पद पर किसी की पैरवी करते दिखाई नही दे रहे है। लेकिन राजनीतिक हलको मे चर्चा है कि डोटासरा पी.एस जाट को फिर से अध्यक्ष के रुप मे देखना चाहते है। अगर जाट पर आम सहमति ना बने तो वो अल्पसंख्यक के तौर पर एक वर्तमान विधायक का नाम आगे बढा सकते है। जबकि वो विधायक प्रदेश पदाधिकारी होने के कारण जिलाध्यक्ष पद से दूर रहना चाहते है।
सीकर जिले के सात कांग्रेस विधायक व लोकसभा व खण्डेला विधानसभा मे उमीदवार रहे महरिया व मील मे से अधीकांश लोग चोधरी नारायण सिंह के पसंद के नाम पर सहमति जताते नजर आ रहे है। चोधरी नारायण सिंह खेमे के साथ दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह, श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह , नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी व धोद विधायक परशराम मोरदिया के अलावा खण्डेला से विधानसभा उम्मीदवार रहे सुभाष मील की सहमति बताई जा रही है। सीकर शहर विधायक राजेंद्र पारीक हमेशा से इस पचड़े मे ना पड़कर वो केवल अपने ब्लॉक संगठन अध्यक्ष पद पर फोकस करते आये है। पर डोटासरा व पारीक के राजनीतिक रिस्ते जगजाहिर है। अल्पसंख्यक विधायक भी प्रदेश पदाधिकारी बने रहना चाहते है। उनके डोटासरा से मधुर राजनीतिक सम्बंध होने के बावजूद वो अभी तक चोधरी नारायण सिंह खेमे द्वारा सुझाये नाम के खिलाफ जाने को तैयार नही है। इस मामले मे लोकसभा उम्मीदवार रहे सुभाष महरिया की सिफारिश को भी अहमियत मिल सकती है। लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पत्ते साफतौर पर जाहिर नही किये है।
कुल मिलाकर यह है कि जिलाध्यक्ष के मनोनयन को लेकर चल रहे नामो को लेकर कोई बडा उलटफेर नही हुवा तो चोधरी नारायण सिंह खेमे द्वारा सुझाये नाम राजेन्द्र शर्मा के नाम पर आसानी से मुहर लग सकती है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ