राजस्थान ऐसीबी के सीकंजे मे अब छोटी छोटी मछलियों के साथ साथ बडे बडे मगरमच्छ भी फंसने लगे है।



                 ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जोधपुर इकाई ने आज बाडमेर के गुडामालानी के उपखण्ड अधिकारी व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारी सुनील कुमार कटेवा को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार करके बता दिया है कि अब उसकी पहुंच से बडे बडे मगरमच्छ भी दूर नही है।
                 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारी व गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी मूलत झूंझुनू जिला निवासी सुनील कुमार को आज सुबह सुबह दस हजार की रिश्वत लेते ऐसीबी की जोधपुर इकाई द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार करने के कुछ दिनो पहले ऐसीबी ने दौसा उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल व बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी पींकी मीणा को गिरफ्तार किया था। जो अभी जैल की सलाखों के पीछे है।


               राजस्थान प्रशासनिक सेवा के उक्त दिनो अधिकारियों के अलावा हाल ही मे ऐसीबी ने बांरा कलेक्टर व भारतीय प्रशासनिक सेवा से अधिकारी इंद्रसिंह राव व दौसा के तत्तकालीन जिला पुलिस अधीक्षक व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष अग्रवाल को भी ऐसीबी ने गिरफ्तार किया है। जिसमे राव अभी जैल मे व अग्रवाल पुलिस रिमांड पर चल रहे है। उक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अलावा अलवर मे तैनात राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सफात खान को भी ऐसीबी ने रिश्वत के आरोप मे गिरफ्तार किया है। उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त ऐसीबी की सीकर इकाई ने मकराना नगरपरिषद के आयुक्त संत कुमार व डीडवाना के ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजाराम को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इसके अलावा श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बूढानीया को अवेध राशि ले जाते सीकर ऐसीबी इकाई ने पकड़ा था। जिसके खिलाफ ऐसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसी तरह जैसलमेर के आयुर्वेद विभाग की उप निदेशक रोशनलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
            कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान ऐसीबी के डीजी बी एल सोनी व एडिसनल डीजी एम एन दिनेश के आपसी सामंजस्य के कारण छोटी छोटी मछलियों के अलावा बडे बडे भ्रष्ट मगरमच्छ भी सीकंजे मे फंसने लगे है।


टिप्पणियाँ