जयपुर 08 सितम्बर।
नागौर जिले की थाना रोल पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से जयपुर मे एक पैट्रोल पम्प संचालक की हत्या कर करीब 500000 रुपये लूट कर भाग रहे चार आरोपितों हनवन्त नगर थाना करधनी निवासी चेतन पुत्र भैरव सिह (18), लुणसरा थाना कुचेरा नागौर निवासी गौतम सिह पुत्र प्रभु सिह (23), जिला इटावा उत्तर प्रदेश निवासी अभय सिह (24) व शाहजहां पुर जिला अलवर हाल निवारु रोड झोटवाडा निवासी चालक पवन यादव पुत्र जसवंत सिह (23) को हिरासत में लेकर ईनोवा गाड़ी जब्त कर ली है।
एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि पुलिस को इनोवा में रखे दो थैलो से 2.47 लाख व गौतम सिह के पास 20 हजार, चेतन के पास 10 हजार व अभय सिंह के पास 9 हजार कुल 2.86 लाख रुपये मिले है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर में दिनदहाड़े हत्या व लूट की वारदात की घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये जयपुर व आस-पास के तमाम जिलों में पुलिस द्वारा नाकाबन्दी की गई थी। इसी क्रम में नागौर एसपी श्वेता धनकड के निर्देश पर एएसपी राजेश मीणा व सीओ जायल हजारी राम चौहान के सुपरविजन में थानाधिकारी गणेश मीणा अपनी टीम के साथ थाना रोल के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक ईनोवा को रोक चैक किया तो उसमे कुल चार व्यक्ति बैठे थे।
थानाधिकारी के नाम पता पूछने पर बार-बार अलग-अलग नाम बताने पर थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने जयपुर के विश्कर्मा इलाके में पेट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता की हत्या करना स्वीकार किया उन्होंने बताया सोमवार सुबह करीब 10-11 बजे के बीच गौतम, अभय, आईदान, भगवान सिह व चेतन दो बाइक से जयपुर में विश्वकर्मा रोड नं 09 पर गये। वहां निखिल गुप्ता अपनी कार से AU बैंक मे पैसे जमा करवाने के लिये आया। गाडी से नीचे उतरते ही गौतम ने देसी कट्टे से उसके सीने पर फायर किया जिससे वो नीचे गिर गया। उसी समय आईदान पीड़ित की कार से पैसों से भरा बैग लेकर आ गया ओर वे वहां से मोटरसाइकिलो से भाग गये।
एसपी धनकड़ ने बताया कि घटना स्थल से भाग कर आरोपित गोकुलपुरा की तरफ गये, जहां एक सुनसान जगह पर उन्होंने पैसों का बंटवारा किया। गौतम, अभय सिह व चेतन जयपुर से ईनोवा गाडी किराये कर गौतम सिंह के गांव लुणसरा थाना कुचेरा गये। वहां पर पीपी चौधरी उर्फ धर्मेन्द्र को एक लाख रुपये व एक देसी कट्टा देकर वापिस नागौर से डीडवाना की तरफ जा रहे थे, नाकाबंदी में थाना रोल पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ