लोकड़ाऊंन के दौरान राजस्थान मे जप्त किये गए दोपहिया व चौपहिया वाहनो को छोड़ने कामरेड अमरा राम ने मांग की।


सीकर।
         माकपा राजस्थान राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर लोकडाऊन मे सरकार द्वारा जब्त किये सभी दो पहिया व चैपहिया वाहनो को छोड़ने की मांग की है।
            लोकडाऊन-3 के शुरुआत मे 4 मई से कई जिलों में वाहनों के उपयोग की इजाजत दी गयी है , जिसके चलते आमजन जरूरत पड़ने पर अपने वाहन का इस्तेमाल नियमो का पालन करते हुवे कर सकते है । लेकिन हजारो की संख्या में पुलिस ने गत दिनों वाहनों को जप्त कर लिया था जिन्हें अब बिना किसी कार्यवाही व आर्थिक बोझ डाले छोडा जाना चाहिए।
              माकपा सीकर ज़िला सचिव किशन पारीक ने भी माँग को दोहराते हुवे कहा कि जिले के लोगो को राहत देते हुवे सरकार को इस दिशा में ध्यान देने चाहिए जिससे आमजन को कुछ राहत मिल सके व अतिआवश्यक परिस्थिति में वाहन का इस्तेमाल कर अपने निजी व आपातकालीन कार्य किये जा सके।


टिप्पणियाँ