उदयपुर, :: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दम्पत्ति की उनके रिश्तेदारों ने भूमि विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
घटना रविवार रात में घोड़ी गांव में हुई जब तीन आरोपी बंसी लाल (42) के घर में घुस गए और उसे तथा उसकी पत्नी लक्ष्मी (40) की पिटाई कर दी।
रिषभदेव थाने के एसएचओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला भी किया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
दोनों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से दो आरोपियों की पहचान रमेश और प्रकाश के तौर पर की गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’’
टिप्पणियाँ