नयी दिल्ली, :: कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार वार्ता कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ईरान से एक उड़ान के आज रात भारत पहुंचने की उम्मीद है और वहां कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्ध करीब 300 भारतीयों के लार के नमूने इसके जरिए लाए जाएंगे।
ईरान इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है।
नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वायरस के प्रसार के मद्देनजर यात्रियों की (हवाईअड्डे पर) स्क्रीनिंग करने के लिए पूरी तैयारी है।
नागरिक विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) प्रमुख अरूण कुमार ने बताया कि ईरानी की माहन एयरलाइन दिल्ली के लिए उड़ान परिचालित करेगी और लौटते समय ईरानियों को वापस ले जाएगी।
टिप्पणियाँ