शोना, बाबू के प्यार के आगे बौने साबित हुए मोहब्बत के दुश्मन

चित्रकूट। कहते हैं न कि दिल की लगी नहीं बुझती, बुझती है हर चिंगारी। और आज इसी दिल की लगी चिंगारी को काफूर करने के लिए मोहब्बत के दुश्मनों का ज़बरदस्त पहरा देखने को मिला। लेकिन शोना, बाबू के दुश्मन ख़ाकी और बजरंगी भाईजान चाहने वालों की मोहब्बत पर पहरेदारी कर पाने में असफल रहे। धर्मनगरी चित्रकूट के युवाओ में भी वैलेंटाइन-डे के दिन जगह जगह नए उम्र के लड़के लड़कियों का हुजूम खुशियों में सराबोर अपने अपने तयशुदा स्थानों की तरफ जाते हुए देखने को मिले। शहर मुख्यालय के मराठाकालीन गणेश बाग़ देखते देखते आज लवर्स पॉइंट में तब्दील हो गया। जहां दर्जनों जोड़ें तन्हाइयों में वक़्त बिताते रहे। जहाँ आज कोतवाली पुलिस का जबरदस्त पहरा देखने को मिला। लेकिन आधुनिक दुनिया के युवा अपने अपने तरीके से गणेश बाग जैसे तमाम पिकनिक स्पॉट्स और रेस्टोरेंट में अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाते रहे। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चित्रकूट में आज के दिन तमाम स्पॉट्स में जमकर फोर्स तैनात की गई थी। लेकिन मोहब्बत करने वालो की माने तो कई नए जोड़ो के लिए आज का दिन मोहब्बत के पाठ्यक्रम का पहला सफल अध्याय रहा तो कई एकतरफा दाखिला लेने वाले युवा फेल होते दिखाई दिए। फिलहाल मोहब्बत के दुश्मनो का पहरा युवाओ के प्यार की ऊंची दीवार के आगे बौने साबित हुए।


टिप्पणियाँ