चित्रकूट। कहते हैं न कि दिल की लगी नहीं बुझती, बुझती है हर चिंगारी। और आज इसी दिल की लगी चिंगारी को काफूर करने के लिए मोहब्बत के दुश्मनों का ज़बरदस्त पहरा देखने को मिला। लेकिन शोना, बाबू के दुश्मन ख़ाकी और बजरंगी भाईजान चाहने वालों की मोहब्बत पर पहरेदारी कर पाने में असफल रहे। धर्मनगरी चित्रकूट के युवाओ में भी वैलेंटाइन-डे के दिन जगह जगह नए उम्र के लड़के लड़कियों का हुजूम खुशियों में सराबोर अपने अपने तयशुदा स्थानों की तरफ जाते हुए देखने को मिले। शहर मुख्यालय के मराठाकालीन गणेश बाग़ देखते देखते आज लवर्स पॉइंट में तब्दील हो गया। जहां दर्जनों जोड़ें तन्हाइयों में वक़्त बिताते रहे। जहाँ आज कोतवाली पुलिस का जबरदस्त पहरा देखने को मिला। लेकिन आधुनिक दुनिया के युवा अपने अपने तरीके से गणेश बाग जैसे तमाम पिकनिक स्पॉट्स और रेस्टोरेंट में अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाते रहे। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चित्रकूट में आज के दिन तमाम स्पॉट्स में जमकर फोर्स तैनात की गई थी। लेकिन मोहब्बत करने वालो की माने तो कई नए जोड़ो के लिए आज का दिन मोहब्बत के पाठ्यक्रम का पहला सफल अध्याय रहा तो कई एकतरफा दाखिला लेने वाले युवा फेल होते दिखाई दिए। फिलहाल मोहब्बत के दुश्मनो का पहरा युवाओ के प्यार की ऊंची दीवार के आगे बौने साबित हुए।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ