लखनऊ :: उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत 06 फरवरी 2020 से शुरू किये गये किसान जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर किसान जन जागरण अभियान की विधिवत शुरूआत की गयी थी। जिसके तहत सभी 75 जनपदों के 824 ब्लाकों में कांग्रेस के 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर 55 लाख किसान परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। 17 फरवरी से नुक्कड़ सभाओं का आयोजन शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता किसान मांग पत्र भरवा रहे हैं। किसानों को बहुत उत्सुकता और आशा है कि उनके उठाये जा रहे मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी और सरकार पर दबाव डालकर उन समस्याओं के हल में अपना योगदान देगी। उक्त कार्यक्रम की और अधिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी खुद लगातार जिला व ब्लाकवार दौरा कर किसान मांग पत्र अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा किसान ़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं जिसमें बड़ी तादाद में किसान शामिल हो रहे हैं।
इसी के तहत कल दिनांक 20 फरवरी को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने औरैया एवं इटावा जनपद के कई ब्लाकों में किसान मांग पत्र भरवाये और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनपद हापुड़ एवं अमरोहा पहुंचे। सबसे पहले हापुड़ के ब्लाक गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम दोतई में किसान मांग पत्र भरवाया और नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। इसके उपरान्त अमरोहा जनपद के धनौरा तहसील के ब्लाक गजरौला व ब्लाक जोया के कांकर सराय में किसान मांग पत्र भरवाया और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने बताया कि किसान मांग पत्र में पश्चिम के किसान गन्ना मूल्य के बकाये की समस्या, छुट्टा पशुओं से फसलों की बर्बादी की समस्या और किसानों के उत्पादित फसल का मूल्य समय से न मिल पाने को प्राथमिकता से उठा रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने भरोसा दिलाया कि किसानों की पीड़ा हमारी(कांग्रेस) पीड़ा है। हम इस लड़ाई को सरकार के सामने मजबूती से लड़ेंगे और किसानों की समस्याओं के हल तक निरन्तर संघर्ष करेंगे। उन्होने कहा कि यह सरकार किसान भाइयों से बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में तो आ गई लेकिन सत्ता में आने के बाद किसान भाइयों की समस्या भूल गयी। जब तक आपकी समस्याएं दूर नहीं होतीं, कांग्रेस पार्टी इस सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के अलावा पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिवगण श्री जुबेर खान, श्री सचिन नायक, श्री बाजीराव खाड़े, श्री धीरज गुर्जर सहित प्रदेश के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं और किसान जनजागरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में निरन्तर दौरा कर रहे हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी कल दिनांक 22 फरवरी को बरेली एवं बदायूं में तथा दिनांक 23 फरवरी को कासगंज, हाथरस एवं अलीगढ़ जनपद में किसान जनजागरण अभियान में हिस्सा लेंगे एवं विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ