बांदा (उप्र) :: चित्रकूट जिले में टिकरिया-मानिकपुर के बीच रेल पटरी पर बुधवार तड़के एक वयस्क तेंदुए की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘बुधवार सुबह एक वयस्क तेंदुआ का शव सतना-मानिकपुर रेलखंड के टिकरिया और मानिकपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर कटा हुआ मिला।’’
अधिकारी ने कहा कि ‘‘संभवतः तेंदुआ रेल पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।’’
रानीपुर वन्य जीव बिहार के प्रतिपालक जी. डी. मिश्रा ने बताया कि ‘‘रेल पटरी से बरामद शव नर तेंदुए का है, उसकी उम्र लगभग चार साल होगी। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
मिश्रा ने बताया कि ‘‘इससे पहले डेढ़ माह पूर्व भी ट्रेन की चपेट में आकर एक नर तेंदुए की मौत हो चुकी है।’’
टिप्पणियाँ