बस दुर्घटना के पीड़ितों का अंतिम संस्कार

तिरुवनंतपुरम, ::  पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में केएसआरटीसी की एक बस और एक कंटेनर लॉरी के बीच हुई भिडंत में मारे गए लोगों को शुक्रवार को केरल में अंतिम विदाई दी गयी।


केरल के परिवहन मंत्री ए. के. ससीन्द्रन ने कहा कि गुरुवार को हुए हादसे में मारे गए सभी 19 यात्रियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद यहां लाए गए। उनमें से 15 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


कोयंबटूर से करीब 40 किलोमीटर दूर अविनाशी में गुरुवार सुबह चार बजे एर्नाकुलम जा रही केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस को एक लॉरी ने टक्कर मार दी। लॉरी के गलत लेन में जाने के कारण यह हादसा हुआ।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा को बताया था कि हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 28 अन्य घायल हुए हैं।


ससीन्द्रन ने बताया कि सरकार ने शवों को उनके गृह नगर तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजाम किया था।


उन्होंने पीटीआई..भाषा को बताया, ‘‘दुर्घटना में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी। उनमें से कई (15) का अंतिम संस्कार हो गया है।’’


केएसआरटीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक और अपराध शाखा पुलिस, एडीजीपी तोमिन थाचनकारी ने दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक गिरीश के परिजनों से भेंट की।


टिप्पणियाँ