पूर्वोत्तर से कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

गुवाहाटी, :  गुवाहाटी आने जाने वाली सात उड़ानें सोमवार को रद्द कर दी गयीं, जबकि पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाये जाने के चलते कोई भी सवारी ट्रेन पूर्वोत्तर से पूर्वी राज्य की ओर रवाना नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अगरतला बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस समेत कम से कम तीन ट्रेनें रद्द कर दी गयीं।

भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि गुवाहाटी आने वाली तीन उड़ानें-- अगरतला-गुवाहाटी, दिल्ली-गुवाहाटी और पासीघाट-अगरतला-गुवाहाटी तथा गुवाहाटी से जाने वाली चार उड़ानें गुवाहाटी-कोलकाता, गुवाहाटी-अगरतला, गुवाहाटी -दिल्ली और गुवाहाटी-त्रिपुरा कानून व्यवस्था के मद्देनजर रद्द कर दी गयीं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने बताया कि रद्द कर दी गयी ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल, गुवाहाटी हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, न्यू अलीपुरदुवार सियालदह पदातिक एक्सप्रेस, कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और सामान्य ट्रेन यातायात बहाल करने के लिए काम चल रहा है।


टिप्पणियाँ