समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया
लखनऊ : राज्य विधान भवन परिसर में स्थित चैधरी चरण सिंह के प्रतिमा स्थल पर आज ''26 नवम्बर -संविधान दिवस'' पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने लोकतंत्र बचाओं, संविधान बचाओं के नारों के साथ जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
विधायकों द्वारा गन्ना, धान की बोरी और बिजली मीटर के साथ जनसमस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ राजेश यादव, नफीस अहमद, आनन्द भदौरिया एवं संग्राम सिंह के अलावा नवनिर्वाचित विधायक डाॅ0 तंजीम फातिमा, सुभाष राय एवं गौरव रावत सहित सभी विधायकगण इस प्रदर्शन में शामिल थे।
टिप्पणियाँ