प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा, :  जनपद में विभिन्न स्तर से प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसके तहत जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि कई कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के हिंडन नदी पुस्ता के पास थर्मोकोल गलाने की भट्टी चला रहे मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मुन्ना व मोहम्मद रजा को थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया। ये लोग हिंडन नदी के किनारे अवैध रूप से थर्माकोल गलाने की भट्टी चला रहे थे, जिसकी वजह से व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैल रहा था।

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में आई एक बारात में अवैध रूप से आतिशबाजी की गई। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे आकाश, अंकित और उसके पिता जय सिंह को नामित करते हुए मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साइड -5 के प्लाट नंबर ई- 66, ई- 67, ई- 63, ई-61 में प्रतिबंध के बावजूद भी कल शाम को निर्माण कार्य चालू मिला। वहां पर धूल उड़ रही थी। इन सभी कंपनियों पर 50 -50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि देवला गांव में खाली प्लाटों में बनी झुग्गियों में रहने वाले लोग वहां इकट्ठे कबाड़ में आग लगा देते हैं। इस मामले में भी कार्रवाई की गई है।


टिप्पणियाँ